LATEST NEWS

Bihar News : मोकामा में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत, दर्दनाक हादसे से लोगों में भारी आक्रोश

इलाके में दो युवक की मौत से हाहाकार मच गया. परिजनों ने बताया की मृतक मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और विजय पंडित के पुत्र हिमांशु कुमार हैं. वे मोकामा से हाथीदह की और जा रहे थे तभी एक ई रिक्शा ने चकमा दिया और उससे ज्योही बचे कि ट्रक ने क

road accident in Mokama
road accident in Mokama- फोटो : news4nation

Bihar News : बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार को पटना के मोकामा निवासी युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई.  दर्दनाक हादसा मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र के औटा गाँव में हुई. गुरुवार दोपहर बाइक पर जा रहे युवक बगल से अचानक से एक ई रिक्शा लापरवाही से गुजरा.  इससे बाइक सवार युवक एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आ गये. 


घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. घटना की सुचना पर हाथीदह थाना के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार और ASI सुधीर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और आक्रोशित  भीड़ को  समझने बुझाने तथा विधिसम्मत कार्रवाई जुट गये.


वहीं इलाके में दो युवक की मौत से हाहाकार मच गया. परिजनों ने बताया की मृतक मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और विजय पंडित के पुत्र हिमांशु कुमार हैं. वे मोकामा से हाथीदह की और जा रहे थे तभी एक ई रिक्शा ने चकमा दिया और उससे ज्योही बचे कि ट्रक ने कुचल दिया. इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. 


पुलिस ने बताया कि ट्रक को मरांची के पास पकड़ा गया है. उसे हथिदह थाने में ले जाया गया है. घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मच गया.  


मोकामा से विकास की रिपोर्ट 

Editor's Picks