Bihar News: बिहार में कुल 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को पटना जिला के गांधी मैदान में कराया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से बिहार के सभी जिले सीधे जुड़े हुए थे।
1882 विशिष्ट शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
लखीसराय में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह बालगुदर स्थित संग्रहालय के ऑडिटोरियम में किया गया। लखीसराय जिला से कुल 1882 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, इसमें से 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र संग्रहालय स्थित ऑडिटोरियम में दिया गया।
लखीसराय में शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
लखीसराय में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य संसाधन एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, लखीसराय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
सीएम ने 200 शिक्षकों को दी नियुक्ति पत्र
बता दें कि, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान अधिवेशन भवन में 200 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया। अन्य जिलों में जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।