Bihar Crime: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां पटना में पदस्थापित बिहार पुलिस के एक ASI ने सर में अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एकता भवन में पुलिस लाइन में कार्यरत ASI अजित सिंह ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। शनिवार की अगले सुबह एकता भवन के बैरक में निचले तल में लगभग साढ़े 4 बजे गोली चलने की आवाज से एकता भवन में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि एकता भवन के बैरक में रहने वाले दर्जनों पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे,
आरोप है कि गांधी मैदान थाना पुलिस समय पर यदि घायल ASI अजित सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो उनकी जान बच सकती थी हालांकि सरकने गोली लगने से घटना स्थल पर ही घायल asi ने दम तोड़ दिया फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत सहित fsl की टीम पहुंची मामले का अनुसंधान शुरू किया है।सेंट्रल एसपी ने बताया कि घटना की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है।गौरतलब हो कि त्योहारों को लेकर बिहार पुलिस के जवानों की छुट्टियां फिलहाल रद्द की गई है।ऐसे में मृतक asi अजित सिंह के पिता ने कहा कि asi बेटे ने दिवाली में आने को कहा छुट्टी नहीं मिली है छठ महापर्व में आने को कहा था हालांकि घटना से पुलिस महकमा सहित परिवार काफी सदमे में है ।मृतक मूल रूप से आरा तरारी ब्लॉक के रहने वाले थे मृतक के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट