LATEST NEWS

Bihar News: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर कोर्ट में दर्ज हुआ परिवाद, 11 नवंबर को होगी सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर कोर्ट में दर्ज हुआ परिवाद

Bihar News: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर  मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और कल्याण ज्वेलरी प्रतिष्ठान के संस्थापक टी एन कल्याण और रमेश कल्याण पर मुज़फ्फरपुर के न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ है. वहीं मामले को लेकर शहर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि 7 अक्टूबर को शहर के कलमबाग चौक पर स्थित कल्याण ज्वेलर्स का उद्घाटन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म जगत के जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी उद्घाटन समारोह में पहुंची वहीं इसका उद्घाटन का पहले से ही प्रचार किया जा रहा था .

बावजूद इसके मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया और वहां पर कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई जबकि कलमबाग चौक पर आम लोगों का काफी आवागमन होता है जिसके कारण उस सड़क पर पहले ही व्यस्तता ज्यादा होती है

वहीं उद्घाटन के समय प्रशासन के द्वारा तकरीबन 2 घंटे रोड को अवरुद्ध कर दिया गया जिससे आम लोगों को काफ़ी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं उद्घाटन समारोह के दौरान वहां पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को भी बंद कर दिया गया. जिससे आम लोगों को कई घंटे तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा अब पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है जिसकी अगली सुनवाई 11 नवंबर को होनी है.

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks