LATEST NEWS

Deadly attack on journalists:समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों पर जान लेवा हमला,कई मीडिया कर्मी चोटिल, मूक दर्शक बनी रही पुलिस

Deadly attack on journalists:समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों पर जान लेवा हमला हुआ है, इस हमले में कई मीडिया कर्मी चोटिल हो गए हैं वहीं हमले के दौरान मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

Deadly attack on journalists
पत्रकारों पर जान लेवा हमला- फोटो : Reporter

Deadly attack on journalists: मुजफ्फरपुर में देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मी पर समाचार संकलन के दौरान हमला हुआ है।  कई मीडिया कर्मी चोटिल हो गए है।  आज अहले सुबह विजलेंस की टीम जिले के कुढ़नी प्रखंड परिसर स्थित अंचलाधिकारी के सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान मीडिया कर्मी भी समाचार संकलन करने पहुंचें थे.

 वहीं छापेमारी के दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और छापेमारी के बाद जैसे विजलेंस की टीम छापेमारी कर बाहर निकली. पहले स्थानीय लोगों ने विजलेंस की टीम का पहले विरोध किया. फिर किसी तरह मौके से विजलेंस की टीम वहां से निकली.

 वही विजलेंस की टीम के वहां से जाते ही  मौजूद स्थानीय लोगों ने मीडिया कर्मी पर हमला कर दिया जिसमें कई मीडिया कर्मी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए हैं.

 जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर तुर्की थाना प्रभारी दल बल के साथ मूक दर्शक बने रहे. जिसके बाद किसी तरह मीडिया कर्मी वहां से निकल कर अपनी जान को बचाया है।

बता दें स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मुजफ्फरपुर कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को गिरफ्तार किया है. उसे दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अंचल अधिकारी अनिल कुमार संतोषी के आवास पर भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी चल रही है. SVU की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks