कुर्सी की लालच में एनडीए के साथ हैं चिराग पासवान, जिन्होंने परिवार को तोड़ दिया, उनके साथ खड़े हैं, मुस्लिम सीएम बनाने की मांग पर तेजस्वी का बड़ा बयान
Patna - चिराग पासवान ने महागठबंधन से मुस्लिम सीएम बनाने की मांग की है। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने चिराग पर कुर्सी का लालची आदमी करार दिया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि कुर्सी के लिए उन्होंने अपना विजन छोड़ दिया।
जिन लोगों ने उनके पिता की मूर्ति तोड़ दी। उन्हें घर से निकाल दिया। परिवार को तोड़ दिया। उनके साथ ही कुर्सी की लालच में जुड़ गए हैं। ऐसे लोगों के बयान का कोई फायदा नहीं है।
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा 20 साल से वह सत्ता में हैं. फिर भी बिहार के लोगों दवाई, पढ़ाई और नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। क्योंकि बिहार में कोई उद्धोग नहीं है। ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना जरूरी है।
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम घोषित किया गया है। जिसके बाद राजद पर 18 परसेंट आबादीवाले मुस्लिम को इग्नोर करने का आरोप लगाया जा रहा है।
चिराग पासवान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा पर लिखते हैं, "2005 में मेरे नेता मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान जी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी। तब भी आपने उनका साथ नहीं दिया। राजद 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था, आज 2025 में भी न मुस्लिम मुख्यमंत्री देने को तैयार है, न उपमुख्यमंत्री! अगर आप बंधुआ वोट बैंक बनकर रहेंगे, तो सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी?''
report - ranjit kumar