Bihar assembly election - बिहार कांग्रेस सीनियर नेता को बनाया प्रदेश का चुनाव प्रभारी, पहले चरण की वोटिंग से पहले हुआ बड़ा फैसला
Bihar assembly election - बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है पार्टी ने सीनियर नेता को प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के चुनाव प्रभारी थे।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के साथ अब नए चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। पार्टी के सीनियर नेता अविनाश पांडेय को बिहार कांग्रेस का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
वहीं बिहार की जिम्मेदारी मिलते ही अविनाश पांडेय ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने छठ महापर्व के मौके पर बिहारवासियों का अपमान किया है. पांडेय ने कहा कि देश में कुल लगभग 13 हजार रेलगाड़ियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह दावा करते हैं कि उनमें से 12 हजार ट्रेनें छठ पर्व के लिए चलाई जा रही हैं. तो आखिर वे ट्रेनें आएंगी कहां से? उन्होंने कहा कि छठ मनाने घर लौट रहे लोग इतनी भीड़ के कारण ट्रेन के शौचालय तक में सफर करने को मजबूर हैं. पांडेय ने मांग की कि प्रधानमंत्री इस “झूठे दावे” के लिए बिहार की जनता से माफी मांगें.
नागपुर के रहने वाले हैं अविनाश पांडेय
अविनाश पांडेय मूलरूप से नागपुर के रहने वाले हैं. वे देश के जाने माले वकील भी रह चुके हैं. अविनाश पांडेय महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. 2010 में महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद भी चुने गए थे. राहुल गांधी ने 2023 में उन्हें यूपी में प्रभारी महासचिव बनाया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था. और बीजेपी 240 पर सिमट गई थी.