Bihar News: '25 लाख दो...वरना जान से मार देंगे’ राजद के विधायक से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

Bihar News: '25 लाख दो...वरना जान से मार देंगे’ राजद के विधा

Bihar News: सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव को मोबाइल के माध्यम से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी दी गई थी कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो विधायक, उनके निजी सचिव और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी रघुवंश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है.

बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव को एक अपराधी द्वारा 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह घटना 15 अक्टूबर को शाम 7:50 बजे हुई, जब विधायक के निजी सहायक अभिराम पाण्डेय को वॉट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो विधायक और उनके पीए को जान से मार दिया जाएगा.

NIHER

अपराधी ने अपने नाम को सोनू झा बताया और कहा कि वह विधायक को इतनी गोली मारेगा कि उनकी लाश पहचानने लायक नहीं रहेगी. उसने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पैसे जल्दी नहीं पहुंचाए गए, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Nsmch

इस धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की लोकेशन कटिहार में थी, जहां पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रघुवंश कुमार झा है, जो कटिहार जिले का निवासी है.

रिपोर्ट- अविनाश कुमार