Bihar News - गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के पास बदमाशों ने एक युवक को कर्ज के पैसा लौटाने के लिए बुलाकर चाकू गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार यादव के रूप में की गई। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गई है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक ब्रजेश कुमार यादव अपने पाटीदार के लड़की के शादी के लिए डेढ़ लाख रुपया मार्च माह में कर्ज दिया था। इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी नहीं दिया था। काफी दिन बीतने के बाद मृतक ने जब पैसे की मांग की तब आरोपियों द्वारा पैसे देने से आना कानी करने लगे। इसको लेकर पिछले कुछ दिन पहले आपस में विवाद भी हुआ था। तब परिजनों को इसकी जानकारी हुई। लेकिन आपसी समझौता के आधार पर मामला शांत हुआ और आरोपियों ने 13 तारीख को पैसा देने की बात कहीं। इसी बीच आरोप है कि एक षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने मृतक को पैसा देने के बहाने बड़हरा गांव के पास बुलाया, जहां पहले से घात लगाए चार की संख्या में मौजूद हमलावरों ने उसके शरीर के पांच जगहों पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर, दिया और मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन जख्मी युवक को लेकर गोपालपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर डायल 112 की टीम भी पहुंची लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर और दिया । जिसके बाद परिजनों के सहयोग से डायल 112 की टीम सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। उनका रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक दो भाईयो में छोटा था। पिछले दो माह पहले ही लखनऊ गया था जहां वह गाड़ी चलाने का काम करता था। छठ पूजा में ही वह शामिल होने आया इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर जाएगा ।
गोपालगंज से मन्नान की रिपोर्ट