Bihar News- दीपावली से पहले एक दवा व्यवसायी से अपराधियों द्वारा 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामले सामने आया हैं। धमकी में पुलिस को सूचना न देने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने धमकी देते हुए अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद व्यवसायी वर्ग के साथ -साथ आस पास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है।
दरअसल पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित एक दवा व्यवसाई से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने की बात सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित गोपाल फार्म नाम के दवा दुकान के व्यवसाई से अज्ञात अपराधियों ने एक पर्ची चिपका कर यह की रंगदारी की मांग की है। इस मामले के सामने आने से पालीगंज के व्यवसायियों के बीच हड़कंप मच गया।
इस पर्ची में अपराधियों ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ साथ उसे नहीं देने और इसकी पुलिस को सूचना देने की होशियारी दिखाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की कड़ी चेतावनी दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दवा व्यवसाई गोपाल फार्म दुकान के मालिक गोपाल कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की है। मामले के सामने आने के बाद पालीगंज पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है।
पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट