patna crime news: पटना के बोरिंग रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट के पास बीएमपी वन के हवलदार इंद्र बहादुर भंडारी ने मंगलवार की रात एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ छेड़छाड़ की है। आरोपी हवलदार नशे में धुत था और उसने महिला के विरोध करने पर धमकी दी कि वह डीआईजी साहब का आदमी है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो हवलदार ने अपने साथियों को बुला लिया और डीआईजी साहब का आदमी होने का रौब दिखाया।
घटना के समय ब्यूटी पार्लर देर रात तक खुला था और संचालिका पैदल अपने घर जा रही थी। यमुना अपार्टमेंट के पास पहुंचते ही हवलदार ने बाइक से महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया और धमकी दी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हवलदार को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में हवलदार के शरीर में शराब की मात्रा पाई गई।
पीड़िता के बयान पर एसकेपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है और हवलदार के निलंबन की संभावना है।
करीब 43 साल का इंद्र बहादुर भंडारी रांची के डोरंडा का रहने वाला है। दीपावली की वजह से ब्यूटी पार्लर देर रात तक खुला था और महिला काम निपटाकर घर जा रही थी।