Bihar News: मुजफ्फरपुर में आज पहले चरण के पैक्स का चुनाव औराई कटरा बोचहा और गयाघाट में जारी है. जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वही निष्पक्ष चुनाव कराने की बात जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा कही गई है लेकिन दूसरी तरफ चुनाव से ठीक पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोगों के द्वारा एक प्रत्याशी के घर पर चढ़ कर कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज और पत्थरबाजी की जा रही है.
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है. वहीं सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव का बताया जा रहा है, जहां के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के समर्थकों के द्वारा विपक्ष के पैक्स उम्मीदवार राज किशोर शर्मा के घर पर चढ़ कर देर रात गाली गलौज और पत्थरबाजी करने की बात सामने आ रही है.
अब ऐसे में जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा निष्पक्ष चुनाव की बात कहने की बात पर सवालिया निशान लगता हुआ दिख रहा है अब देखना होगा कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात पर सवालिया निशान लगाने वाले के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा