नितिन नवीन के स्वागत में ठप हुआ पटना का ट्रैफिक, जाम में फंसे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित कई मंत्री पैदल पहुंचे एयरपोर्ट

पटना एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग जिसमें क्या आम और क्या खास हर कोई जाम में फंसा नजर आये. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी जाम में फंस गए

Patna traffic came to a standstill
Patna traffic came to a standstill - फोटो : news4nation

Nitin Navin : बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन मंगलवार को पहली बार पटना पहुंचे तो उनके स्वागत में पूरे पटना में हजारों भाजपा कार्यकर्ता उमड़े. नतीजा रहा कि उनके स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ के कारण शहर के अधिकांश रोड जाम हो गए. विशेषकर पटना एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग जिसमें क्या आम और क्या खास हर कोई जाम में फंसा नजर आये. स्थिति ऐसी हो गई कि नितिन नवीन का स्वागत करने एयरपोर्ट जा रहे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय सहित ऋतुराज सिन्हा, संजीव चौरसिया आदि बीच सड़क पर भी अपने वाहन से उतर गए और वहां से पैदल ही एयरपोर्ट गए.


वहीं हवाई अड्डे पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मखाना की माला पहनाकर नितिन नवीन का स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर नितिन नवीन का गर्मजोशी से स्वागत किया. 45 वर्ष की आयु में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने वाले नितिन नवीन के लिए पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान और भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकलने वाला विशाल रोड शो संगठन की ताक़त, एकजुटता और जोश का खुला इज़हार माना जा रहा है।


पटना एयरपोर्ट से निकलते ही कार्यकर्ताओं का सैलाब, भगवा झंडे, ढोल-नगाड़े और नारों के साथ उनका काफिला शहर की सड़कों से गुजरेगा। यह रोड शो केवल स्वागत यात्रा नहीं, बल्कि यह पैग़ाम भी देगा कि बिहार भाजपा में नितिन नबीन की हैसियत और भूमिका कितनी अहम है।


मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में होने वाले भव्य स्वागत समारोह को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। यहां एक विशाल मंच तैयार किया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीरें लगी हैं। मंच के केंद्र में नितिन नबीन का औपचारिक स्वागत होगा। प्रदेश भर से बुलाए गए भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पहले नितिन नबीन का अभिनंदन किया जाएगा, इसके बाद पार्टी के बड़े नेताओं के भाषण होंगे और अंत में खुद नितिन नबीन कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मिलर स्कूल ग्राउंड में प्रवेश के लिए कड़ी जांच व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।