बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से फरार चल रहे 50 हज़ार के दो इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

Bihar News - खगड़िया जिले के पसराहा थाना एवम एस टी एफ पटना की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में लंबे समय फरार चल पचास हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Khagaria - खगड़िया पुलिस ने लंबे समय फरार चल पचास हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले की पसराहा थाना एवम एस टी एफ पटना की संयुक्त टीम के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक खगड़िया के दिशा निर्देश पर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार करवाई की जा रही है। 

पसराहा थाना एंव एसटीएफ की कार्रवाई में दबोचा गया 

इसी क्रम में पसराहा थाना एवम एस टी एफ पटना की टीम द्वारा संयुक्त कारवाई में इनामी अपराधी राजदेव सिंह और विसुनदेव देव सिंह जो 50 हज़ार के इनामी अपराधी हैं।उन्हे दबोच लिया गया ।  बताते चले कि दोनों अपराधी पसराहा थाने  के महद्दीपुर के रहने वाले  है। दोनों को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी । 

पसराहा थानाध्यक्ष  ने बताया

इस मामले को लेकर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पसराहा के महद्दीपुर में जमीनी विवाद के दौरान सुलेखा देवी की हत्या के दोनों इनामी अपराधी आरोपी हैं। इसके साथ ही इन पर दर्ज अन्य कांडों की भी छानबीन की जा रही है।दोनों अपराधियो की गिरफ्तारी में पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास,थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय,एस टी एफ पंकज यादव शामिल थे।

खगड़िया से अमित कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks