बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद में मां बेटी घायल, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हुआ। देखते ही देखते मारपीट होने लगीं। इस मारपीट के मामले में एक पांच वर्षीय बच्ची समेत एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई

दो पक्षों में विवाद
दो पक्षों में विवाद - फोटो : Reporter

Bihar News: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा यादोनगर गांव में मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हुआ।  देखते ही देखते मारपीट होने लगीं। इस मारपीट के मामले में एक पांच वर्षीय बच्ची समेत एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 दोनों मां बेटी का इलाज डॉक्टर के देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जख्मी लोगो में यादोनगर गांव निवासी लाल बहादुर यादव की 35 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी और 5 वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी शामिल है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी मनोरमा देवी के घर के आगे गिट्टी और राखी रखी हुई थी। इसी बीच उसके पाटीदार अपने घर के आगे मिट्टी गिराने के लिए मिट्टी से भरी गाड़ी लेकर पहुंचा और उससे समान हटाने के लिए कहा  जिसके बाद वह गिट्टी हटा ली लेकिन राखी नहीं हटा सकी। 

इसको लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गई। बढ़ते विवाद तू तू मैं मैं मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमे एक बच्ची समेत महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला ने बताया कि आरोपियों द्वारा कहने के अनुसार सड़क पर से गिट्टी हटा दिया गया था सिर्फ राख को नहीं हटा पाए इसी को लेकर आरोपी मुझे और मेरी बेटी की मारपीट कर जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया की इसको लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया गया है। फिलहाल महिला और उसकी बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

 वही इस संदर्भ में नगर थाना इंस्पेक्टर ओपी चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks