Bihar News: नवादा पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News: नवादा एसपी इन दिनों एक्शन में है। इसी कड़ी में पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का 24 घंटे के भीतक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Nawada news
Nawada police- फोटो : Reporter

Nawada: नवादा पुलिस इन दिनों एक्शन में है।  एसपी एक के बाद एक कांडों का खुलासा कर रहे हैं। इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इसका उद्वेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की 25 नवंबर 2024 को कौवाकोल थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के अपहरण होने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जहां एसआईटी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से निरीक्षण किया एवं परिजनों से पूछताछ की। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया एवं उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वर्ष 2021 में उसके मामा सुजीत कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। 

जिस संदर्भ में जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना में कांड दर्ज था। इसी कांड में आरोपित होने के कारण वह करीब 27 माह जेल में रहने के कुछ माह पूर्व जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने इस कांड के गवाह अपने साढ़ू रंजीत कुमार को गवाही देने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। इसी बात को लेकर सुजीत कुमार एवं उसका भगना मनीष कुमार और मनीष का चचेरा भाई चंदन कुमार ने मिलकर एक षड्यंत्र रचा। षड्यंत्र के तहत सुजीत कुमार ने 24 नवंबर को अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया एवं मनीष द्वारा पुलिस को भ्रमित करने के लिए यह बताया गया कि साढ़ू रंजीत कुमार द्वारा सुजीत कुमार का अपहरण कर लिया गया है। 

Nsmch
NIHER


इधर सुजीत कुमार के फूफा राजेश कुमार एवं चंदन कुमार के साथ जंगल में जाकर छुप गया। रात होने पर लोग वहां वापस राजेश के घर आए जहां मनीष के निशान देही पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। शेष एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की हेतु छापेमारी कर रही है। इस प्रकार से पुलिस ने एक झूठ अपहरण के मामले का सफलता पूर्वक उद्वेदन कर दिया।