Bihar News: पैक्स अध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पटना रेफर

एक युवक पर अपराधियों ने गोली चला दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गंभीर रूप से घायल पैक्स अध्यक्ष के भाई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

Bihar News
अपराध का बढ़ता ग्राफ, युवक पर हमला- फोटो : Reporter

Bihar News: नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कवला गांव में एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

घायल युवक की पहचान गोपाल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोपाल अपने दोस्त के साथ गांव में घूम रहा था, तभी अचानक उस पर फायरिंग कर दी गई। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।वक को गोली क्यों मारी गई इसके बारे में किसी भी लोगों को कोई पता नहीं है. किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. गोली की घटना के बाद इलाका में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा इस मामला की जांच में जुट गई है. गो

NIHER

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Nsmch

बता दें घायल युवक का चचेरा भाई वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष है। पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है।

रिपोर्ट- अमन कुमार