बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का अभियान,राइफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद

पैक्स चुनाव के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा के बीच पटना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से एक राइफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह कार रोकी गई

BIHAR NEWS

 Bihar News:बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चला रखा है।पैक्स चुनाव के मद्देनजर बढ़ी सुरक्षा के बीच पटना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राइफल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के इमामगंज में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार से ये हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशानुसार जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पालीगंज पुलिस ने इमामगंज में एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली और उसमें से राइफल और कारतूस बरामद किए।

हाल के दिनों में पटना और आसपास के इलाकों में हथियार बरामदगी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि यह पैक्स चुनाव से पहले अपराधियों द्वारा हथियार जमा करने की कोशिश हो सकती है।पालीगंज के डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बरामद राइफल का कोई लाइसेंस नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अमलेश कुमार

Editor's Picks