Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब कारोबारी द्वारा शराब कारोबार करने को लेकर रोज नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । इसी बीच, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुलिस लाइन के पास एक ट्रक में विदेशी शराब लादकर रखी गई है। इस सूचना के आधार पर अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने दल बल के साथ मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक और एक पिकअप वैन से 1173 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही, दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान करजा थाना क्षेत्र के महमदपुर खाजे निवासी रणधीर कुमार और कुढ़नी थाना क्षेत्र के विशनपुर मोहनी निवासी मुकेश राय के रूप में हुई है।
एसडीपीओ विनीता सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा