PATNA - भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की गई है । पटना नगर निगम के पूर्व कार्यपालक अभियंता की 55 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त करने का निर्देश बुधवार को पटना विशेष व्यवहार न्यायालय ने दे दिया है ।
दरअसल तत्कालीन इंजीनियर ललन प्रसाद सिंह उनकी पत्नी नीलम देवी और पुत्र चंदन कुमार के नाम से अवैध संपत्ति पटना में अर्जित की गई है ।इसमें राजीव नगर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र जंक्शन के पास तीन मंजिला मकान राजीव नगर में दो कटठे का प्लॉट जिसकी कीमती जमीन शामिल है। बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत संपत्ति जब्त करने का निर्देश निगरानी की विशेष अदालत ने दिया है इस बात की जानकारी निगरानी की विशेष लोग अभियोजक राजेश कुमार ने दी है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने 2014 में ही कंकड़बाग अंचल कार्यपालक अभियंता रहे ललन सिंह के पटना और शेखपुरा स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की थी. । छापेमारी में विजिलेंस को लाखों की संपत्ति और उससे जुड़े दस्तावेज मिले थे. पटना में पाटलिपुत्र स्टेशन के सामने सिंह के आवास, बोरिंग रोड के फ्लैट, निगम कार्यालय और शेखपुरा स्थित उनके घर पर विजिलेंस की टीम ने एक साथ धावा बोला था.
पटना से अनिल की रिपोर्ट