बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में ज्वेलरी दुकान में लगी भीषण आग, चपेट में आए कई दुकान, लाखों का नुकसान

Bihar News: पटना से सटे बिहटा में बीती रात भीषण अगलगी की घटना सामने आया है। जानकारी अनुसार ज्वेलरी की दुकान में भीषण आग लगी जो दो और दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। घटना में 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है।

bihta news
fire broke in a jewelry- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar News:  पटना से सटे बिहटा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ज्वेलरी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दो अन्य दुकान भी उसके चपेट में आ गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार आग गुरुवार की देर रात बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में अलंकार ज्वेलर्स दुकान में लगी। आग इतनी भयंकर थी कि पास के ज्वेलरी और कॉस्मेटिक दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाई गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार तीनों दुकान को मिलाकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। 

वहीं अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने बताया कि रात को 8 बजे वो दुकान को बंद कर निकले थे। रात को 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मैं तुरंत बाजार पहुंचा तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन कितने का नुकसान हुआ है अभी तक स्पष्ट नहीं है। 


उन्होंने बताया कि मेरे पास के दो और दुकान, जिसमें एक गणपति ज्वेलरी और एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगी है। अनुमान है कि तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। घटना के बाद बाजार में दमकल की बड़ी गाड़ियों के आने में काफी परेशानी हुई। इसके कारण छोटे दमकल की गाड़ी को भेजा गया। घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया। हालांकि इस घटना में दो दुकान में आग लग चुकी थी, तीसरे दुकान में कम आग लगी थी। 

Editor's Picks