Bihar News: बिहार में नवरात्रि के धूम के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्णिया पुलिस ने बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पूर्णिया में पुलिस मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी डाकू बाबर मारा गया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को एसटीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार जिले के अमौर थाना के करीब 2 किमी दूर एसटीएफ और पूर्णिया की टीम के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश बाबर को मार गया है।
वहीं पुलिस ने कुख्यात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक बाबर पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। उस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 3 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। वह वर्षों से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर अमौर थाना अंतर्गत पुलिस कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। एनकाउंटर के बाद GMCH के बाहर भारी संख्या में पुलिस और एसटीएफ के जवान मौजूद हैं।
दरअसल, पूर्णिया में बिहार के मो. वांटेड डकैत मो. बाबर को ढेर किया गया है। मो बाबर 3 लाख का इनामी था। एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इनकाउंटर करते हुए कुख्यात को मार गिराया है। पुलिस और एसटीएफ की ये कार्रवाई देर रात अमौर में हुई है। मो बाबर मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था।
कुख्यात के ऊपर बिहार और बंगाल समेत कई दूसरे जिले में डकैती, लूट और कई दूसरे मामले से जुड़े डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे वक्त से कुख्यात बाबर की तलाश थी। कुख्यात बाबर के आतंक से बिहार और बंगाल के लोग ही नहीं बल्कि पुलिस और एसटीएफ की टीम भी परेशान थी।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट