Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के आम्ही पंचायत के बनर झूला गांव में स्थित एक निजी विद्यालय में तैनात शिक्षक अमन कुमार ने शुक्रवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीतामढ़ी निवासी अमन कुमार विद्यालय परिसर में ही रहते थे। शिक्षक के आत्महत्या के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।
क्या हुआ था?
जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम जब अमन कुमार खाना खाने नहीं आए तो आवासीय विद्यालय के छात्र उन्हें बुलाने गए। बार-बार आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो छात्रों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका। वहां उन्होंने शिक्षक अमन कुमार को पंखे से लटका हुआ देखा। इस घटना से सभी छात्र दहशत में आ गए।
पुलिस जांच में जुटी
छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमन कुमार थे लोकप्रिय शिक्षक
मृतक शिक्षक अमन कुमार बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनका किसी से भी कोई विवाद नहीं था और वे एक अच्छे शिक्षक के रूप में जाने जाते थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।