Bihar News : लखीसराय में अपराधियों का आतंक! 24 घंटे में दो हत्याओं से लोगों में दहशत, पुलिस- प्रशासन पर उठे सवाल

crime in lakhisarai

Bihar News : लखीसराय जिले में अपराधियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। जिले में 24 घंटों के भीतर दो हत्याओं ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की है जहां अज्ञात अपराधियों ने 40 वर्षीय छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक छोटू गांव के रिटायर्ड फौजी रामाश्रय सिंह के यहां नौकरी करता था और घटना के वक्त बंगले पर सो रहा था।


घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और डर का माहौल है।  घटना के बाद से स्थानीय लोग प्रशासन की विफलता पर नाराजगी जता रहे हैं और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

NIHER


हत्या के बाद सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी और SDPO लखीसराय से संपर्क साधने के प्रयास असफल रहे । दोनों के फोन पर कॉल करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. 

Nsmch


वहीं 24 घंटे पूर्व भी हत्या की एक अन्य घटना जिले में हुई.  इन दो हत्याओं ने जिले में भय का वातावरण बना दिया . जिले में बढ़ते अपराध और हत्याओं की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जिले के लोग अब इस बात की मांग कर रहे हैं कि प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाए और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।