Bihar News : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में एक चौकीदार पर बदमाशों ने गोली मार दी है। यह घटना रहुई बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई है। घायल चौकीदार को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 2:00 बजे रहुई थाने के चौकीदार अलखदेव पासवान अपने सहकर्मी दिलीप पासवान के साथ बाजार में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जब उन्होंने उन लोगों से पूछताछ की तो वे भागने लगे। चौकीदारों ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली अलखदेव पासवान के कान के नीचे लग गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही रहुई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बाजार में चोरी की घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल लगाने के लिए चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई थी।
शहर में बढ़ रही अपराध की घटनाएं
हाल के दिनों में नालंदा जिले में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नालन्दा से राज की रिपोर्ट