बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर नहीं थम रहा आतंकी हमला, बिहारी श्रमिकों की हत्या के बाद फिर से दो कामगारों को मारी गोली

बिहार के मजदूरों को पिछले दिनों ही आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक बार फिर से उसी तर्ज पर प्रवासी मजदूरों को जम्मू कश्मीर में निशाना बनाया गया जिसमें दो श्रमिकों को गोली मारी गई है. ताजा मामला मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में हुआ.

bihar
bihar - फोटो : Social Media

Bihar News : जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ से प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाने की आतंकी घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. बिहार के मजदूरों को पिछले दिनों ही आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक बार फिर से उसी तर्ज पर प्रवासी मजदूरों को जम्मू कश्मीर में निशाना बनाया गया जिसमें दो श्रमिकों को गोली मारी गई है. ताजा मामला मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मजाहामा इलाके में हुई. यहाँ शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया। 


रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम को माझामा में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों पर गोलीबारी की, जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घायलों की पहचान संजय और उस्मान के रूप में हुई है, जो जल जीवन परियोजना में मजदूर के रूप में कार्यरत थे। हमले के तुरंत बाद, पुलिस और सुरक्षा बल हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में पहुंचे। 


16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के पदभार संभालने के बाद से घाटी में प्रवासी मजदूरों और सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों में तेजी आई है। 24 अक्टूबर को, प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग से लगभग 12 किलोमीटर दूर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब बोटा पाथरी में एक आतंकी हमले में तीन सैनिक और दो सेना के कुली मारे गए थे. तब आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। 


वहीं पिछले महीने ही मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के गुंड इलाके में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के मजदूर शामिल थे और हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। 18 अक्टूबर को बिहार के मक्का विक्रेता अशोक चौहान की शोपियां जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Editor's Picks