बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather : बिहार में 28 दिसम्बर से झमाझम बारिश के आसार, इन जिलों में वज्रपात की संभावना, जारी हुआ अलर्ट

बिहार में सर्दी का असर भले ही कम हो लेकिन राज्य में अब बारिश का सितम जारी होने वाला है. पटना सहित कई जिलों में 28 दिसम्बर से झमाझम बरिश के आसार हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

 rain in Bihar
rain in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar Weather : बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम के करवट लेने से सर्दी के साथ ही लोगों को बारिश में भी भींगना पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पटना 28 दिसम्बर से बिहार के कई जिलों में रिमझिम बारिश के आसार हैं. बारिश के असर से कई जिलों में तापमान में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. 


मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 और 29 दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं. शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शनिवार को बारिश की संभावना है. इसे लेकर विभाग ने मौसम संबंधी अलर्ट भी जारी किया है. 


दरअसल,  पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण बिहार में न्यूनतम तापमान दिसंबर में अपने सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है. वहीं अब  अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश बारिश की संभावना है. इससे जिलों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा, वज्रपात की संभावना है. 


इन जिलों में हो सकती है बारिश 

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.

Editor's Picks