बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर युवती ने चचेरी बहन की कराई एक लाख़ रुपए की छिनतई, पुलिस ने 48 घंटे में मामले का किया उद्भेदन, दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

चचेरी बहन से छिनतई

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां छिनतई के महज 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए दो आरोपी को 70 हज़ार रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पूरा मामला 7 अक्टूबर की है। जब पीड़िता प्रवीन अहमद ने पियर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने बैग में 1 लाख़ रुपए लेकर एक ऑटो से अपनी चचेरी बहन के साथ मुज़फ्फरपुर जा रही थी। तभी पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाश के द्वारा उनके हाथ से बैग की छिनतई कर ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी के द्वारा एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पियर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को भी शामिल किया गया। वही गठित विशिष्ट टीम लगातार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच तकनीकी और माननीय सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्था थाना क्षेत्र के मतलूपुर से एक आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो पूरे मामले का ही उद्वेदन हो गया। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर उसकी गर्ल फ्रेंड अंगूरी खातून को हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को एक महिला से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के द्वारा पियर थाना क्षेत्र में एक लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अब गठित विशेष टीम ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर लिया है। वही मामले में दो आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। जिनके पास से छिनतई के 70 हज़ार रुपए को भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks