Bihar News: तू नहीं तो कोई और सही,कोई और नहीं तो कोई और सही,बहुत लंबी हैं जमीन, मिलेंगे लाख हसी,इस जमाने मे सनम तू अकेली तो नहीं… मोजफ्फर शायद इसी को मानते हुए पहला निकाह किया। उससे मन भरा तो उसकी हत्या कर दी। दूसरी शादी की फिर तीसरी बार निकाह किया.।
आरोपी मोजफ्फर पैसा कमाने के लिए परदेश चला गया था। आरोप है कि वह अपनी तीसरी बीबी को खर्चा भेजता था, वहीं दूसरी पत्नी को खर्च नहीं देता था। गुरुवार को आरोपी मोजफ्फर कमाकर परदेश से आया मगर इससे पहले दोनों बीबी के झगड़े में तीसरी बीबी अपने मायके चली गई। अपनी तीसरी बीबी को न देख पति ने आपा खो दिया और गला दबाकर दूसरी बीबी की जान ले ली।
पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नहर किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान फुगिया खातून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या उसके पति मोजफ्फर ने की है।
घटना के अनुसार, मोजफ्फर ने पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद उसने फुगिया से शादी की थी। कुछ साल पहले उसने शबीना से तीसरी शादी की थी। शबीना कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी।
मोजफ्फर परदेश से लौटा था। उसने अपनी बेटी को किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया और फिर फुगिया की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया।पुलिस ने मोजफ्फर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।