Bihar Zehrili Sharab: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदीहै, पटना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को शराबबंदी को विफल बताया तो वहीं नीतीश कुमार के राज में जहरीली शराब के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा खबर सिवान से आ रही है यहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है वहीं दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.
सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं दो लोगों की तबियत बिगड़ गई है. मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी निवासी अमरजीत राय के रूप में हुई है.
तो वही उमेश राय जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है और आंख से दिखाई नहीं पड़ रही है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उसे पटना रेफर कर दिया. वही एक और संदिग्ध व्यक्ति सतन राय का सीवान सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
इस मामले में सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो लोगों का इलाज चल रहा है .इस मामले को लेकर स्वास्थ विभाग के टीम का गठन किया गया है जो गांव में पहुंच कर जांच कर रही है और इस तरह के अन्य व्यक्ति मिलते है तो उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा.
सीवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट