Bihar News : जमुई के मलयपुर थानाध्यक्ष सह टेक्निकल सेल प्रभारी विकास कुमार को 16 जिलों की DIU टीम के एक दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रथम स्थान मिलने के बाद IG मुख्यालय विनय कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। विकास कुमार ने साल 2023 में जमुई जिले में योगदान किया था।
इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने उन्हें मलयपुर थाना प्रभारी बनाया। इसके अतिरिक्त उन्हें टेक्निकल सेल का भी प्रभारी नियुक्त किया। इनके इस सफलता पर जमुई पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है।
विकास कुमार जमुई जिला से पहले पटना एसटीएफ के प्रभारी में कार्यरत थे. उनकी जांबाजी और उपलब्धियों के लिए उस दौरान उन्हें वर्ष 2022 में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया था. एसटीएफ में रहने के दौरान कई बड़े अपराध के मामलों को निपटाने के साथ ही कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर में भी विकास कुमार ने महत्ती भूमिका निभाई थी. इसे लेकर उन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया गया.
थानाध्यक्ष की हत्या के इनामी का किया एनकाउंटर
खगड़िया जिला के पसराहा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार की 2018 में हत्या में हुई थी. इस हत्याकांड में नामजद 50 हजार का इनामी अपराधी दिनेश मुनि को नवगछिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के दियरा इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया गया था. उस एनकाउंटर में विकास कुमार अपने दल बल के साथ मौजूद रहे थे. तब पुलिस को दो कारवाईन और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. विकास कुमार को मुख्यमंत्री ने भी को गैलंट्री पुरस्कार के रूप में 51-51 हजार की राशि से लगातार चार 4 साल पुरस्कृत किया.
मोकामा के रहने वाले हैं विकास
विकास कुमार मूल रूप से पटना जिले के मोकामा के निवासी हैं. वे बिहार पुलिस में अपनी सेवाओं को देते हुए कई मामलों को सफलतापूर्वक निपटाने का इतिहास बना चुके हैं.
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट