Bihar Teacher news : 'दिल लगे दीवार से तो परी क्या चीज है'. कुछ ऐसा ही प्यार का वाकया मधुबनी के एक विद्यालय में सामने आया है. यहां अपनी खूबसूरत पत्नी को छोड़कर प्रधानाध्यापक का दिल विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोइया पर आ गया. यहां तक की दोनों के बीच प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रधानाध्यापक और महिला रसोइया स्कूल परिसर में ही रंगरेलियां मनाने लगे. मधुबनी के हरलाखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तकिया टोल हिसार में ग्रामीणों ने अब प्रधानाध्यापक को महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ लिया है.
स्थानीय लोगों ने मामले के उजागर होने के बाद प्रधानाध्यापक की जमकर धुनाई कर दी गई. प्राथमिक विद्यालय तकिया टोल हिसार के जिस प्रधानाध्यापक की महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक व्यवस्था में पकड़ने की बात सामने आई है उसकी पहचान आशुतोष कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि आशुतोष कुमार को महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड़ा गया है. इतना ही नहीं घटना के बाद प्रधानाध्यापक की पत्नी ने भी पति पर आरोप लगाया कि पिछले करीब 3 साल से महिला रसोइया के साथ उसका अवैध संबंध चल रहा था. पत्नी ने कई बार मना किया बावजूद इसके दोनों के बीच रिश्ते बरकरार रहा.
इसी बीच अब प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद बंधक बना लिया. काफी हंगामा होने के बाद खिरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. बताया जाता है की आशुतोष कुमार राढ़ गांव निवासी है. वह तकिया टोल हिसार के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन पिछले करीब 3 वर्षों से उनका विद्यालय में ही खाना पकाने वाली महिला रसोइया के साथ विवाहेतर संबंध चल रहा है. इसकी जानकारी उनकी पत्नी को भी थी और इसी को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था.
हालांकि प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भी बुनियाद बताया है. इधर खिरहर थाना अध्यक्ष ने इस मामले की जांच को लेकर आशुतोष कुमार से पूछताछ भी किए हैं. आशुतोष ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पूरे मामले में खुद को पाक साफ कहा है.