BIHAR TEACHER NEWS - सड़क हादसे में मध्य विद्यालय की शिक्षिका की हुई मौत, स्कूल जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

BIHAR TEACHER NEWS - सुबह सुबह दो पहिये से स्कूल जा रही शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल महिला को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिले में तीन दिन पहले भी एक शिक्षक की हादसे में मौत हुई थी

BIHAR TEACHER NEWS - सड़क हादसे में मध्य विद्यालय की शिक्षिक
एक्सीडेंट में शिक्षिका की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूल जा रही शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद सदर थाने की गश्ती दल ने घायल शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान शिक्षिका की मौत रास्ते में ही हो गई। मृतक शिक्षिका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पवन कुमार सिंह के 51 वर्षीय पत्नी कुमारी माधुरी सिन्हा बताई गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका बाइक सवार होकर घोसवर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी  सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच जाने के दौरान शिक्षिका की मौत रास्ते में ही हो गई। 

इसके बाद घटना की सूचना पाकर पुलिस ने महिला शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शिक्षिका की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट - रिषभ कुमार