N4N DESK - बिहार में शिक्षकों पर शामत आ गई है। जहां शेखपुरा जिले में स्कूल जा रहे शिक्षक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अब छपरा जिले में भी एक शिक्षक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक के सिर में गोली मार दी। जिसमें नींद में ही शिक्षक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वकील यादव के बेटे सुजीत यादव के रूप में हुई है। निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ भोजपुरी गायक का भी काम करता था। घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक स्थानीय प्राइवेट स्कूल के साथ बच्चों को होम ट्यूशन और कोचिंग में पढ़ता था। साथ ही भोजपुरी गाना भी गाता था। गुरुवार की देर रात में खिड़की खोलकर उसके सिर में गोली मार दिया। हालांकि मृतक के बगल में कुछ दूरी पर परिवार के अन्य सदस्य भी सोए हुए थे।
सुबह ट्यूशन पढ़ने बच्चे आए तो पता तो मिली हत्या की खबर
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक संजीत सभी लोगो के साथ रात में खाना खाकर सो गया। सुबह जब बच्चे पढ़ने के लिए आये तो संजीत को उठाने गया तो देखा की वह लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। जिसके बाद देखा गया कि खिड़की के दरवाजा तोड़कर सोए अवस्था मे सिर में गोली मार दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
भाई ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि हत्या किसने की है। घटनास्थल पर स्थानीय डोरीगंज थाना सहित एसडीपीओ सदर और एफएसएल की टीम पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर टेक्निकल माध्यम से भी जांच पड़ताल किया जा रहा है।