बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime: जाम छलकाने के चक्कर में गई जान,कैमूर में शराब से लदी बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के केकढा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। टक्कर होने के बाद बाइक पर लदा शराब पूरी तरह से बिखर गया।

accident in Kaimur
जाम छलकाने के चक्कर में गई जान- फोटो : Reporter

Bihar Crime:  कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में केकढा गांव के निकट एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद बाइक पर लदी शराब पूरी तरह से बिखर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना चांद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चांद भेजा, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के करीमन राम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई, जबकि घायल धीरज कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पदमा डिहरी गांव के डब्लू धोबी का पुत्र है। पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में बाइक चालक के खिलाफ चांद थाने में कार्रवाई शुरू कर दी है।

चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे तस्करों की बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोग घायल हुए और शराब बिखर गई। 

पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों घायलों को चांद पीएचसी भेजा गया और शराब को जब्त करते हुए वाहन को चांद थाना लाया गया। पुलिस ने चांद थाने में शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी

Editor's Picks