बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - दहेज़ से नहीं भरा मन तो जीजा ने साले का किया अपहरण, 12 लाख रुपये की मांगी फिरौती

BIHAR CRIME - नौकरी दिलाने का झांसा दिलाकर जीजा ने अपने ही साले के अपहरण की साजिश रच डाली और ससुराल वालों से 12 लाख की फिरौती की डिमांड कर दी।हालांकि जीजा अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस की दबिश के कारण उसे साले को छोड़ना पड़ गया।

BIHAR CRIME - दहेज़ से नहीं भरा मन तो जीजा ने साले का किया अपहरण, 12 लाख रुपये की मांगी फिरौती

PATNA - राजधानी पटना में बीते 7 जनवरी को अपहृत  हुए युवक को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है । बताया गया कि पैसे की फिरौती को लेकर उसका अपहरण किया गया था। हैरानी की बात यह है कि अपहरण की साजिश की पूरी प्लानिंग युवक का अपना जीजा ने रची थी। लेकिन पुलिस की सख्ती ने प्लान को फेल कर दिया और अपहृत युवक को पटना जंक्शन पर छोड़ना पड़ा।

पूरे मामले को लेकर लेकर बताया कि जीजा की बातों में आकर युवक पप्पू पासवान   नवादा जिले के पकड़ाबरावां से पटना के वैशाली गोलंबर पहुंचा था। जहां पहले से दो लोग उसका इंतजार कर रहे थे। दोनों ने पप्पू को जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। बाद में उसे सैदपुर के एक लॉज में बंद कर दिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। वही उसके फोन से परिजनों को फोन कर ₹12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी । 

वहीं दूसरी तरफ युवक के घर वापसी नहीं होने पर उनके परिजनों को आशंका हुई और वह पटना के कदम कुआं थाने पहुंचकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी दबिश शुरू की तो डर के कारण दोनों बदमाश युवक को पटना जंक्शन के पास छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस ने युवक को वहां से सकुशल बरामद कर लिया। 

इस पूरे मामले के दौरान पुलिस ने बताया कि युवक का जीजा हरियाणा में रहता था, जहां से वह टेलिग्राम के जरिए विक्कु और डमरू नाम के लोगों से बात करता था। जीजा ने भरोसा दिलाया था वह उसकी नौकरी लगवा देगा। जिसके कारण युवक पटना पहुंचा। इस दौरान जीजा हरियाणा से ही डमरू और विक्कु के संपर्क में था। उसके इशारे पर दोनों ने पप्पू का अपहरण कर लिया। 

लेकिन मामला सामने आते ही जैसे ही डमरु के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया, टेलिग्राम बंद हो गया और अपहृत को छोड़ कर फरार हो गया इधर पुलिस ने अपहृत पप्पू पासवान को सकुशल बरामद कर लिया। 

मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया रुपए की लेनदेन का लग रहा है ।जीजा ने हरियाणा में बैठ पूरा अपहरण का खेल रचा जिसमें साले को अपहरण करवा कर फिरौती की मांग की ।फिलहाल पुलिस अब मास्टर माइंड जीजा की तलाश और गिरफ्तारी में जुटी है।

REPORT  - ANIL KUMAR



पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks