Bihar News: बिहार में ठंड के बीच शातिर अपराधी अब एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। ऐसी ही एक घटना पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के मैनपुरा में घटी, जहां पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस और बैंक की सतर्कता से इस आपराधिक घटना को समय रहते रोक लिया गया।
कैसे रोकी गई घटना?
घटना 12-13 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे हुई। एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुसकर कैश बॉक्स खोलने और रुपये चुराने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही अपराधी ने एटीएम से छेड़छाड़ की, वहां सायरन बजने लगा। बैंक की CCTV सर्विलांस टीम ने तुरंत घटना की सूचना सहायक पुलिस अधीक्षक 01, दानापुर भानु प्रताप सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपराधी को भागने पर मजबूर कर दिया।
सायरन बजा, पुलिस पहुंची, अपराधी फरार
सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अलर्ट सायरन और सर्विलांस टीम की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी फरार हो गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात चोर की तस्वीरें मिली हैं। तस्वीरों के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है, और उसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।
सुरक्षा के लिए सुझाव
शीतलहर के बीच अपराधी बिना गार्ड वाले एटीएम पार्लर को निशाना बना सकते हैं। पुलिस और बैंक अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। सभी एटीएम पर नियमित CCTV निगरानी और अलर्ट सिस्टम को सक्रिय रखा जाना चाहिए।
पटना से अनिल की रिपोर्ट।