Bihar News: पटना में साइबर शातिरों का आतंक जारी है। अबतक साइबर शातिरों ने 40 लोगों से 1.25 करोड़ की ठगी की है। सबसे अधिक ट्रेडिंग के नाम पर 7 लोगों से 1 करोड़ 33 हजार 999 रुपए की ठगी की गई है। वहीं बिजली कटने का झांसा देकर भी 7 लोगों से 10 लाख 59 हजार की ठगी की गई है। सभी मामले पटना साइबर थाना में दर्ज किए गए हैं।
पहले दोस्ती फिर
रुपसपुर के रहने वाले राजेश कुमार की सोशल मीडिया पर सुस्मिता नाम की लड़की से दोस्ती हुई। लड़की कुछ दिनों तक उनसे बात करती रही और उसके बाद उन्हें ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा। इसके बाद उन्होंने 10 हजार निवेश किया तो उन्हें 12 हजार वापस किया गया। इसके बाद सुस्मिता के कहने पर उन्होंने पांच दिनों में 40 लाख निवेश कर दिया। जब वे पैसा निकालने की बात करने लगे तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
निवेश के नाम पर ठगी
एजी कालोनी के रहने वाले कृष्ण मोहन ओझा को भी एक युवती इसी तरह झांसा दी और निवेश के नाम पर उनसे 33.50 लाख की ठगी कर ली। सिपारा के रहने वाले पुरुषोत्तम कुमार को शातिरों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया और उनसे 17 लाख 89 हजार रुपए की ठगी कर ली।
इनको बनाया निशाना
निवेश करने पर मुनाफा मिलने का झांसा देकर रामकृष्ण नगर के रहने वाले विजय कुमा से शातिरों ने 7 लाख की ठगी कर ली। विकास कुमार केडिया पीसी कालोनी कंकड़बाग के रहने वाले हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर उनसे 90 हजार की ठगी कर ली गई। वहीं मीठापुर के बीर बहादुर सिंह से निवेश के नाम पर शातिरों ने 92 हजार की ठगी कर ली। बहादुरपुर के संजीव रंजन को इसी प्रकार का झांसा देकर 12 हजार 999 रुपए की ठगी कर ली।
पटना से अनिल की रिपोर्ट