MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार कार राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। जिससे सीएनजी कार में आग लग गई। जिसके कारण पूरी कार धू धू कर जल गयी। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी कार में बैठे लोगों को बाहर निकाल लिया गया।
मामले की सूचना प्राप्त होते ही बोचहा थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के समीप का है। जहां दरभंगा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार एक राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल में जाकर जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण सीएनजी कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गयी। गनीमत यह रही कि कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन इस घटना में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।
सूचना पर पहुंचे बोचहा थाना प्रभारी ने कार में बैठे लोगों को पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही स्थानीय लोगों को समझा बूझकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में बोचहा थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। तभी थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास कार अनियंत्रित होकर एक राहगीर को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त सीएनजी कार में आग लग गई। इससे राहगीर की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट