PATNA - राजधानी पटना के पश्चिमी क्षेत्र में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दानापुर में डबल मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है इसी बीच मनेर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में खूनी भिड़ंत से पूरा इलाका दहल उठा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के ब्यापुर में देर शाम गांव के ही दो पक्षों में पुरानी रंजिश के कारण पहले तो मारपीट होने लगी और फिर देखते ही देखते दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा। मिली जानकारी के अनुसार इस खूनी भिड़ंत में 4 लोगों को गोली लगी है। घायलों में एक की पहचान सुरेन्द्र राय के बेटे गुड्डू राय के तौर पर की गई है जिसे पांव में गोली लगी हैं। बाकी तीन अन्य की पहचान की कवायद जारी है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि चारों घायलों में 2 को जहां सगुना मोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी अन्य को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज