मुंगेर में इंस्टाग्राम के जरिए पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर 4.40 लाख रुपये की साइबर ठगी

इंस्टाग्राम पर एक पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर मिला था। इस ऑफर में कहा गया था कि अगर वे कुछ पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो उन्हें हर रिव्यू पर एक निश्चित राशि मिलेगी। उन्हें डेमो भी दिखाया गया । 4.40 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है।

bihar News
साइबर ठगी- फोटो : Reporter

Bihar News: मुंगेर में साइबर अपराधी लगातार नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। हाल ही में, मुफस्सिल थानांतर्गत शीतलपुर निवासी प्रशांत कुमार के साथ 4.40 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है।

प्रशांत कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर एक पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर मिला था। इस ऑफर में कहा गया था कि अगर वे कुछ पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो उन्हें हर रिव्यू पर एक निश्चित राशि मिलेगी। उन्हें डेमो भी दिखाया गया जिससे वे इस योजना पर विश्वास करने लगे।

शुरुआत में, प्रशांत कुमार ने 1000 रुपये इन्वेस्ट किए और उन्हें 180 रुपये का लाभ हुआ। इसके बाद उन्होंने 10,000 रुपये इन्वेस्ट किए और 1000 रुपये का लाभ हुआ। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जहां लगभग 1500 लोग पहले से जुड़े हुए थे।

Nsmch

आगे चलकर, प्रशांत कुमार ने अलग-अलग तारीखों में अपने और अपने पिता के खाते से कुल 4.40 लाख रुपये इन्वेस्ट किए। कुछ दिनों तक उन्हें कुछ पैसे मिले, लेकिन बाद में पैसा आना बंद हो गया और उन्हें ग्रुप से भी हटा दिया गया।

पीड़ित ने सबसे पहले 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित के 45,000 रुपये होल्ड किए गए हैं।