MUZAFFARPUR : पिछले चार दिनों से गायब एक किसान सलाहकार का डेड बॉडी आज मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के भटगामा मोड के समीप की है जहां की आज अहले सुबह लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े एक डेड बॉडी पर पड़ी। डेड बॉडी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना बेनीबाद थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बेनीबाद थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। जिसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जिसके बाद मृतक व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी निवासी किसान सलाहकार 45 वर्षीय अजय सिंह के रूप में हुई है। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आज बेनीबाद थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद बेनीबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
जांच के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई की मृतक अजय सिंह मूल रूप से दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह दरभंगा के मव्वी थाना क्षेत्र में रहकर किसान सलाहकार का काम कर रहा था। उन्होंने बताया की बीते चार दिनों से वह घर से लापता था। जिसको लेकर किसान सलाहकार के परिजनों के द्वारा मव्वी थाने में आवेदन दिया गया था। लेकिन इस बीच आज उनका डेड बॉडी बरामद किया गया है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वहीँ खगड़िया में गणगौर थाना क्षेत्र के भदास निवासी 55 वर्षीय रामविलास सदा की लाश खेत में मिली। उनके परिजनों द्वारा उन्हें सुबह से ही खोजा जा रहा था। लोगों द्वारा जब खेत में एक लाश होने की सूचना मिली तो आनन फानन में सैकड़ों लोग खेत पर पहुंच गए। लोगों द्वारा गंगौर थाना को सूचना गई। हालांकि कुछ घंटे सोशल मीडिया पर उनके मौत को हत्या कहकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया। अंत में इस पर पूर्ण विराम लगाते हुए गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रामविलास सदा की मौत बैल के हमला करने से हुई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण और खगड़िया से अमित की रिपोर्ट