Crime In Motihari: मोतिहारी थाना हाजत में एक कैदी ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद एसपी ने चौकीदार को निलंबित कर दिया है। कैदी ने अपने मफलर का उपयोग करते हुए आत्महत्या की, और यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। गैर जमानती वारंटी मुन्ना साह ने यह कदम उठाया। नियमानुसार, परिजनों को सूचना दी गई है और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत इंक्वेस्ट की प्रक्रिया जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात रघुनाथपुर थाना पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
हाजत ड्यूटी पर तैनात चौकीदार आलोक कुमार घटना के समय ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिसके कारण एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।
इसके अलावा, एसपी ने डीएसपी से मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट भी तलब की है। बताया गया है कि पत्नी द्वारा एक वर्ष पूर्व पति के खिलाफ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी पर कोर्ट ने मृतक पर गैर जमानतीय वारंट किया था जारी ।जिसपर रघुनाथ थाना पुलिस ने रविवार देर शाम किया था गिरफ्तार।मृतक कैदी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथ का रहने वाला था।
रिपोर्ट-- हिमांशु कुमार