Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर हो गए हैं। वहीं एसआई विवेक को मुठभेड़ में गोली लगी है। एसआई विवेक को गंभीर हालत में पटना एम्स में रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार वांटेड डकैतों से साथ पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम की मुठभेड़ हुई है। घटना दानापुर की है। दानापुर के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने साझा कार्रवाई की है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पहुंची थी। घटना को दो अपराधियों के ढेर होने की तो एसआई को गोली लगने की खबर सामने आई है।
पुलिस अपराधियों में मुठभेड़
दरअसल, पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह एसटीएफ की विशेष टीम और फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक वांटेड अपराधी के खिलाफ मोर्चा संभाला।
कैसे हुई कार्रवाई?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया।
SI घायल
इस घटना में एक पुलिसकर्मी एसआई विवेक कुमार घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने इस मुठभेड़ को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट