LATEST NEWS

लखनऊ में बिहार के बदमाश का एनकाउंटर,42 लाकर तोड़ने में यहां के 4 अपराधी शामिल, गांव वाले भी है दंग

लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में 42 लॉकर तोड़े गए। तीन लाख रुपये नकद, ज्वेलरी, एक कट्टा और गोली की बरामदगी की गई।

 लखनऊ में बिहार के बदमाश का एनकाउंटर,42 लाकर तोड़ने में यहां के 4 अपराधी शामिल, गांव वाले भी है दंग
इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामला- फोटो : social media

Indian overseas bank robbery: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के किसान पथ लौलाई के पास 22 दिसंबर को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 42 लॉकर तोड़ने की घटना से जुड़ी थी। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अरविंद कुमार के पैर में गोली लगी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार आरोपी फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

अरविंद कुमार:

असरगंज थाना क्षेत्र के निवासी अरविंद पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीन साल पहले वह घर से पंजाब जाने की बात कहकर निकला था।

पांच महीने पहले वह चौरगांव स्थित अपने ससुराल में आकर रहने लगा था।

उस पर शिक्षक को गोली मारने का मामला भी दर्ज है।

कैलाश बिंद:

हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरुई गांव का निवासी।

कैलाश ने पूछताछ के दौरान बैंक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

कैलाश की छवि गांव में सादगी भरी थी, लेकिन वह शातिर अपराधी निकला।

पुलिस ने उसके पास से तीन लाख रुपये नकद, ज्वेलरी, एक कट्टा, और एक गोली बरामद की।

फरार आरोपी और उनकी पहचान

सोबिंद कुमार: असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चौरगांव का निवासी।

सन्नी कुमार: असरगंज थाना क्षेत्र के अमैया पंचायत का निवासी।

दो अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है।

गांव वालों की प्रतिक्रिया

बरुई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश बिंद साल में एक या दो बार ही गांव आता था। वह सादगी भरा जीवन जीता था और अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाता था। वह हमेशा कहता था कि किसी कंपनी में काम करता है। ग्रामीणों को यह नहीं पता था कि वह अपराधी गतिविधियों में लिप्त है।

पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि कैलाश बिंद के खिलाफ स्थानीय स्तर पर अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।बरामद संपत्तियों के स्रोत और चोरी की अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

लॉकर चोरी से जुड़े मुख्य तथ्य

 लखनऊ की इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में 42 लॉकर तोड़े गए। तीन लाख रुपये नकद, ज्वेलरी, एक कट्टा और गोली की बरामदगी की गई। इसमें कैलाश बिंद और अरविंद कुमार गिरफ्तार किए गए और 4 फरार चल रहे हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और विस्तृत जांच जारी है।

Editor's Picks