बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना से भेजा जा रहा था नकली और मिलावटी सामान, रेल पुलिस ने एक को दबोचा, सैकड़ों किलो सामग्री बरामद

Bihar News: पटना रेल पुलिस को विशेष जांच में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 250 किलो नकली व मिलावटी पनीर बरामद किया है। साथ ही एक माफिया धनंजय कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है।

patna rail police
Fake and adulterated cheese - फोटो : social media

Bihar News: आगामी प्रकाश पर्व को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पटना साहिब सहित पटना जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरम्यान रेल पुलिस मुख्यालय से मिली गुप्त सूचना पर टीम गठित कर पटना रेल एसपी के नेतृत्व में पटना जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया। जहां पार्सल बुकिंग एरिया से हजारों रूपय के नकली मिलावटी पनीर को रेल पुलिस ने बरामद किया और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सूचना दी।

रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पनीर की जांच में स्पष्ट हुआ कि ये मिलावटी मैदे और पाउडर से निर्मित है। वहीं पनीर के परिवहन मानक का भी ख्याल नहीं रखा गया है। रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी प्रकाश पर्व को देखते हुए पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिस दरम्यान मिली सूचना पर ये बड़ी कार्रवाई में 250 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 70 हजार आंकी गई है।

नकली और मिलावटी पनीर बरामद

वहीं इस मिलावटी पनीर को पटना जंक्शन के पार्सल में बुक कर साउथ बिहार एक्सप्रेस से राउरकेला भेजने की तैयारी थी। इस मामल में रेल पुलिस ने मिलावटी पनीर तस्करी करने वाले माफिया धनंजय कुमार वैशाली जिला निवासी को गिरफ्तार किया है। रेल एसपी ने कहा कि गिरफ्तार धनंजय कुमार से पूछताछ में बताया कि नकली मिलावटी पनीर की इस खेप को पटना जंक्शन से राउरकेला ले जाने की तैयारी थी।

एक तस्कर गिरफ्तार

रेल एसपी ने बताया कि मामले की जांच में रेल कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है। इस बिंदु पर रेल पुलिस की पूछताछ जारी है। मामले में दोषी पाए जाने वाले ऐसे कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेल पुलिस गिरफ्तार धनंजय कुमार से मिले इनपुट पर अन्य राज्यों सहित वैशाली में छापेमारी करने की तैयारी में जुटी है ।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks