MADHEPURA – जमीन विवाद में बदमाशों ने बुजुर्ग किसान की उनके घर के 500 दूर गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने किसान को मुंह, सिर, छाती और पेट में छह गोली मारी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृत किसान की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गंगौरा वार्ड निवासी बादल महतो के बेटे रामसागर महतो (62) के रूप में की है।
सोमवार सुबह की घटना
मृतक के बेटे मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6 बजे उनके पिता घर से करीब पांच सौ मीटर दूर खेत में मवेशी का चारा लाने गए थे। इसी दौरान करीब पांच-छह संख्या में आए अपराधियों ने उनके पिता को पकड़कर गोली मारकर हत्या कर दी।
16 कट्ठा जमीन का विवाद
मृतक के बेटे ने बताया कि गांव के ही विद्यानंद महतो और उनके भाई से 16 कट्ठा जमीन को लेकर करीब 6 साल से विवाद चल रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज SDPO अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।