Motihati News: मोतिहारी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो बड़ी खेप जब्त की है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर मध्य प्रदेश ले जा रहे 5 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने यूपी से आ रही 50 लाख रुपये की विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है।
डीआईयू की टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 5 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया।गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में राजेपुर थाना पुलिस ने एक ट्रक से 289 कार्टून विदेशी शराब जब्त की।शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और तस्कर की तलाश में जुटी है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। 12 घंटे के भीतर दो बड़ी कार्रवाईयों के माध्यम से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा और विदेशी शराब जब्त की है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार