GAYA : विगत 11 नवंबर को गया पुलिस केंद्र में महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामले का गया पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी अशीष भारती ने बताया की मृतिका को घटना के दिन सुबह में फोन आया था। जिसमें होने वाले पति के द्वारा कुछ बातें बताई गई थी। जिससे वह परेशान हो गई थी और आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया की अनुसंधान के बाद पता चला की मृतिका के जीजा द्वारा किसी अन्य मित्र के फोन से होने वाले पति को बताया गया की खिजरसराय थाना से सब इंस्पेक्टर बोल रहा हूं।
मृतिका के बारे मे बताया की उसके साथ पहले से कुछ पुराना मामला उसके साथ मितृका का है। इसी बात को लेकर होने वाले पति ने मृतिका से बात की थी। उसके बाद मृतिका ने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया की मामले में जिस व्यक्ति के फोन से मृतिका के होने बाले पति को फोन आया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका फोन जप्त किया गया है। साथ ही जीजा और मृतिका के होने बाले पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें की जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाली विभा कुमारी 2018 बैच की सिपाही थी। आठ भाई बहनों में विभा सातवें नंबर पर थी। उससे छोटा एक भाई है। लेकिन सोमवार को विभा ने अपने बैरक में ही फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। इस दिन विभा के पिता के उसके शादी की बात करने नालंदा जानेवाले थे। जहाँ के रहनेवाले रेलवे गुड्स गार्ड से उसकी शादी तय हुई थी। लेकिन पिता के शादी की बात करने से पहले उन्हें बेटी के मौत की खबर मिल गयी।
गया से मनोज की रिपोर्ट