GAYA : गया पुलिस ने शहर के पुरानी गोदाम में पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय भारद्वाज के होलसेल गोदाम से 22 नवम्बर की चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को चोरी के 93500 रुपए सहित दो देसी लोडेड कट्टा बरामद किया है।
सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया और डॉग स्क्वायड टेक्निकल सेल और सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर किरानीघाट फल्गु नदी के किनारे अपराध की योजना बनाते कुछ लोगों को हथियार के साथ बैठे होने की सूचना पर छापामारी करने पहुंची पुलिस को देखकर लोग भागने लगे।
इस दौरान घटनास्थल पर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला निवासी मोहम्मद इम्तियाज ऊर्फ किल्टू के रूप में हुई है। इसके निशानदेही पर मेहता पेट्रोल पंप के पास से दो देसी लोडेड कट्टा आर्टिका गाड़ी गैस कटर और चोरी के 93500 बरामद किए गए हैं।
इसके साथ कांड में संलिप्त अबगिला निवासी मोहम्मद शाहिद उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अब तक विभिन्न थाना क्षेत्र से आठ कांडों में इनकी संलिप्तता पाई गई है। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
गया से मनोज की रिपोर्ट